विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी – एस.सी.-एस.टी.बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद इकाई झांसी में प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश विद्रोही जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया. इस ज्ञापन में कई जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के द्वारा कई संगठनों को अमान्य घोषित करते हुए शून्य करार दिया गया है, तथा उनकी मांगों को भी ना सुनने की बात कई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों/वित्त लेखाधिकारियों द्वारा अपने पत्रों में की गई है. इसी के विरोध में आज ज्ञापन दिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश विद्रोही जी द्वारा बताया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा निकाले जा रहे सभी आदेश संवैधानिक नियमों का घोर उल्लंघन हैं, तथा संविधान के अनुच्छेद (19) में वर्णित संवैधानिक अधिकारों के विरूद्ध हैं. यदि जल्दी ही ऐसे असंवैधानिक आदेशों को वापस नहीं लिया जाता है तो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की होगी.
जिला अध्यक्ष झांसी शशिकांत सहाय द्वारा यह बताया गया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी तथा जिसे अनवरत चलाया जाएगा.
जिला महामंत्री अमित वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा जो पत्र निकाले जा रहे हैं वह संवैधानिक नियमों का घोर उल्लंघन है तथा भेदभाव पूर्ण है जिन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए.
जिला उपाध्यक्ष राजकुमार घुरैया ने अपने संबोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाहियों की खुलकर आलोचना की.
जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने संघर्ष के माध्यम से अपने अधिकारों एवं हकों की लड़ाई को और तेज करने का आवाहन किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश सचिव छोटेलाल गाडगे, प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा वेतन भोगी सहकारी समिति जिला उपाध्यक्ष अतीष कुमार, वरिष्ठ शिक्षक रजनीश राम, मंडल सदस्य सीमा देवी, मंडल सदस्य शैलेंद्र गौतम, मंडल सदस्य अनिल वेदराज, मंडल सदस्य जगदीश गाडगे, मंडल सदस्य पीयूष अलपुरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष झांसी हेमंत गौतम, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार घुरैया, ब्लॉक अध्यक्ष गुरसरांय बृज बिहारी दिनकर, ब्लॉक महामंत्री बबीना दीपचंद्र चौधरी, संतोष कुमार, राजेंद्र मौर्या, कुलदीप दोहरे, निकेत निरंजन, निशांत निरंजन, जगदीश शक्ति, गोविंद कुमार, रविंद्र कुमार, मीरा शाक्या आदि कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया.
जिलाध्यक्ष शशिकांत सहाय, जिला महामंत्री अमित वर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया.