
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम अतरसुआं में 16 वर्षीय नाबालिग ने घर के अंदर गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली है। प्राप्त विवरण अनुसार गुरसरांय थाना के ग्राम अतरसुआं के नरेश सेन का 16 वर्षीय पुत्र निहाल उर्फ गुड्डू सेन 9 जनवरी सोमवार को रात्रि 8:00 बजे घर के अंदर धोती का फंदा गले में बांधकर लेंटर में कुंदे पर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई चर्चा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। गुरसरांय पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई चालू कर दी है बताया गया है कि मृतक दो भाई एक बहन थी और मृतक सबसे छोटा था।