
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा/रानीपुर
कटेरा/रानीपुर- ब्लॉक बंगरा की ग्राम पंचायत गुड़ा के खेल मैदान में तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसका उद्घाटन मैच गुड़ा टीम को हराकर रानीपुर ने जीत लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह यादव ने फीता काट एवं टॉस फेंककर किया खिलाड़ियों को संबोधित करते मुख्य अतिथि देवेंद्र ने कहा की ग्रामीण अंचल में भी ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन जरूरी है प्रतियोगिताएं संपन्न होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा की खेल से जहां शारीरिक व्यायाम हो जाता है वही युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी गुड़ा की क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीपुर टीम के खिलाड़ियों ने रोचक प्रदर्शन किया और अपने चौके छक्कों की वजह से 9 ओबरो में ही लक्ष्य पा लिया और विजय हासिल कर ली यहां दीपू मुखिया मलखान सिंह राहुल यादव शैंकी यादव मोनू यादव अमित मुखिया वकील खान मानवेंद्र सिंह प्रियम जय प्रकाश अहिरवार मनोहर शरीफ खान समेत तमाम लोग उपस्थित रहे