
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)।नगर पालिका परिषद गुरसरांय के मुहल्ला गाँधीनगर एवं पटकाना की नाली निर्माण में गुणवत्तापूर्ण ढंग से काम न होने के चलते इस रास्ते नाली का निर्माण काम का कोई औचित्य नही रह गया है। जिससे मुहल्ले वासियो मे उन्हे आये दिन हो रही परेशानियों को लेकर रोष व्याप्त है। उधर दूसरी ओर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी और लिपिक की कार्यशैली के साथ साथ अवर अभियंता की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं । कि कार्यदायी संस्था अवलोक ठेकेदार से घटिया काम को लेकर न तो काम को पुनः मरम्मत कराया गया न ही इसकी टेक्निकल जांच करकर संबन्धित दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई इससे कही न कही नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी और लिपिक की कार्यशैली संदेह के घेरे में आती हैं। क्योंकि समाचार लिखे जाने समय तक अधिशाषी अधिकारी ने क्या मॉनिटरिंग की अगर की होती तो अभी तक सड़क मरम्मत हो जाती अथवा ठेकेदार से रिकवरी ब्लैक लिस्टेड आदि आदि कार्यवाही क्यों नही इससे लगता हैं कि सरकार और जनता की गहरी कमाई का नगर पालिका द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। जनहित व शासन हित में उक्त सम्बन्ध में कस्बे के लोगों ने जल्द कार्यवाही की पहल की है।