
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। फरार वारंटी को गुरसरांय पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर जब वह भागने की फिराक में था उस समय धर दबोचा। प्राप्त विवरण के अनुसार जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के द्वारा चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी द्वारा गठित पुलिस टीम ने मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना गुरसरांय जिला झांसी से केस नंबर 506/99 मुकदमा अपराध संख्या 139/99 धारा 324, 506 आईपीसी बनाम शिवचरण पुत्र उजया निवासी मोहल्ला नई बस्ती उम्र 58 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय जेएम गरौठा भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर शेरपाल सिंह,कांस्टेबल रामचरण आदि पुलिस टीम सम्मिलित रही।