
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में बूथ संचालन समिति की बैठक मुख्य अतिथि झांसी के महापौर रामतीर्थ सिंघल जी विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला जी।। अध्यक्षता जिला मंत्री रोहित गोठनकर जी रहे।।बैठक में आगामी शिक्षक विधायक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में रूपरेखा बनाई गई इस अवसर पर रामतीर्थ जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी का हर वर्ग में अपनी अपनी विचारधारा को मजबूत करना है इसी क्रम में शिक्षक एमएलसी का चुनाव है अब भाजपा को शिक्षक एमएलसी के मैं भी चुनाव जाकर अपनी विचारधारा को मजबूत करना है और भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग की पार्टी बने भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल जी हमारे झांसी के ही हैं हम कौन को भारी मतों से विजई बनाने के लिए आज से जुट जाना है।। संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण लखेरा ने किया आभार पार्षद लखन कुशवाहा जी ने किया।। इस अवसर पर अमित बुधौलिया मुकेश मौर्य रवि कांत मिश्रा उमेश यादव सृजन त्रिपाठी प्रवीण शिवहरे जितेन श्रीवास धीरज गोस्वामी ज्योति प्रसाद शुभम बनर्जी गोपाल द्विवेदी उपस्थित रहे