
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)। दो सप्ताह बाद घर में बेटी की शादी है। इसके लिए एक पिता ने सारी तैयारियां कर ली थी, लेकिन आगजनी ने सब कुछ तबाह कर दिया। घटना गुरसरांय कस्बे के अंतर्गत आने वाले मातवाना मोहल्ले की है। जहां पर आगजनी से पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। मकान में आग किन कारणों से लगी इस बारे में अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन शार्ट- सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। आगजनी के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की है।जानकारी के अनुसार बीती रात्रि कस्बे के माधव आना मोहल्ले में रहने वाले रघुनाथ अहिरवार पुत्र झगड़ू के मकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, जिसमें सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए काफी जतन किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और चंद मिनटों में सब कुछ जलकर तबाह हो गया। आगजनी का शिकार होकर अपने घर गृहस्ती एवं बेटी के विवाह के लिए जुटाए गए सामान को गवा चुके रघुनाथ अहिरवार ने उप जिला अधिकारी गरौठा क्षितिज कुमार द्विवेदी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बेटी सुषमा की शादी आगामी 25 जनवरी 23 को होना तय है। जिसके लिए उसने कपड़ा अनाज, एवं अन्य जरूरत की सामग्री खरीदकर रखी थी जो इस आगजनी में जलकर राख हो गई। उनके द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है।बता दें कि आगजनी में पीड़ित के घर में रखा अनाज तक जल गया। जिसके कारण वह दाने-दाने को मोहताज हो गया। पीड़ित ने शासन- प्रशासन से बेटी के विवाह और मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।