कोहरे में बार-बार ट्रिप हो रही बिजली लाइन को सुधारने में विभागीय अधिकारियों ने लाई तेजी

रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। घने कोहरे से सिर्फ यातायात व्यवस्था ही प्रभावित नहीं हो रही है। अब इसकी चपेट में विद्युत विभाग भी आ रहा है। वहीं बिजली के उपकरणों के भी फुंकने का खतरा बना हुआ है।विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो कोहरे में सबसे अधिक संकट विद्युत आपूर्ति पर छाया रहता है। नमी आने से विद्युत उपकरण जैसे ट्रांसफार्मर एमसीबी, केबल, इंसुलेटर आदि के खराब होने का भी खतरा बना रहता है। इसके साथ ही अधिक नमी होने पर लोड बढ़ने से इंसुलेटर और ट्रांसफार्मर के फुंकने का भी खतरा मंडराता रहता है। नगर में घने कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।चार दिन से गुरसरांय कस्बे में बुरी तरह विद्युत व्यवस्था लड़खडा गई है जिससे आम जनता को भारी परेशानियां झेलना पड़ रही हैं। उधर विद्युत व्यवस्था खराब होने का प्रमुख कारण घोर कोहरा और पुरानी लाईने तथा खराब ट्रांसफार्मर होना बताया जा रहा है। इस सम्बंध में हमारे प्रतिनिधि ने दूरभाष पर एसडीओ विद्युत गुरसरांय ललतेश कुमार यादव से बात की तो उन्होंने बताया जहां भी विद्युत लाईने खराब है उन्हें युद्ध स्तर पर बदलवाकर बेहतरीन विद्युत व्यवस्था सप्लाई हो के लिए लगातार काम चल रहा है वही अस्पताल के पास धनाई वाला ट्रांसफार्मर आज 9 जनवरी को देर शाम तक बदलवा दिया जाएगा और गुरसरांय मैं चौकस विद्युत व्यवस्था के लिए प्रयत्नशील है ललतेश कुमार यादव ने बताया कि कोहरे के कारण आने वाली समस्या से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लाइन ट्रिप न हो इसके लिए पेड़ों की टहनियों की कटाई कराई जा रही है। इसके बाद भी कोई बड़ा फाल्ट आता है, तो तुरंत दुरुस्त करा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *