रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी) विकासखण्ड बामौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधानों द्वारा सामूहिक रूप से एक बैठक ब्लॉक मुख्यालय पर करते हुए पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपते हुए कार्यक्षेत्र में आने वालीं तमाम समस्याओं के समाधान करने की मांग करते हुए बताया गया कि मनरेगा के कार्यों में काम करने वाले श्रमिकों की दैनिक उपस्थिति भेजना नेटवर्क की परेशानी के कारण संभव नहीं है। वही गौशाला में ठेकेदारों द्वारा समय पर भूसा उपलब्ध ना कराए जाने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय पर गौबंश का राशन उपलब्ध नहीं होता है तो सभी प्रधानों द्वारा एकमत होकर गौशाला से गोवंशों को छुट्टा छोड़ देंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान संजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार तिवारी, सरजूप्रसाद पाठक, महेश निषाद, कौशल यादव, प्रमोद कुमार, पुष्पेंद्र पटैल, गब्बर सिंह, बीरेंद्र कुमार, हल्केराजा, अमरजूनन्ना, नीरज सोनी, संतोषपटैल, प्रताप नायक, कथूलेप्रसाद, राजेन्द्र सिंह, भूपेंद्र पटैल, सहित कई अन्य प्रधान मौजूद रहे।