
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी। जन सहारा फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजली दत्ता और ऋतु पांडेय ने सबका मालिक एक चित्रा चौराहे पर भीषण ठंड मैं ठिठुरते सहारिया जाति के बच्चो को गर्म कपड़े टोपी मोजे पेंट शर्ट आदि बांटे एवम उपाध्यक्ष सुनीता चौहान एवम कीर्ति शाक्य ने सभी को चाय पिला कर सभी को राहत पहुंचाने का काम किया इस पहल मैं फाउंडेशन के दो नन्हे सदस्यों वैष्णवी पांडे और वैनवी दत्ता ने भी अपना योगदान दिया