रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी )थाना कटेरा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिगत पुलिस ने एक शातिर अपराधी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की कटेरा थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस के निर्देशन में राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे क्रियाशील अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना कटेरा पुलिस ने थाना कटेरा क्षेत्र के क्रियाशील अपराधी दीपू पुत्र रमेश यादव उम्र 35 निवासी ग्राम गुढ़ा थाना कटेरा के खिलाफ 3यूपी गुंडा एक्ट की कार्यवाही की
कटेरा पुलिस ने एक के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की
