
रिपोर्ट -शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई ना होने से दबंग लोगों द्वारा दलित परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकी और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर परिवार के लोगों को गांव में नहीं रहने दे रहे हैं। यह शिकायत जिलाधिकारी पोर्टल पर ग्राम गढ़वई निवासी नीरज देवी के पति मनोहर ने दर्ज कराई है विस्तृत जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़वई थाना गुरसरांय जनपद झांसी की रहने वाली नीरज देवी पत्नी मनोहर ने 28 दिसंबर 22 को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 27 दिसंबर 22 को सुबह 8:00 बजे जब वह शौच के लिए बाहर जा रही थी उसी समय रास्ते में हमारे गांव की सरोज पत्नी दीपू ढीमर व वीरू पुत्र बबलू, दीपू पुत्र रामशरण व प्रतीक्षा पुत्री बबलू इन सभी लोगों ने प्रार्थिया के साथ लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए की साली धुवनिया बाली बहुत शिकायत कर रही है तुझे व तुम्हारे पति को जान से मार देंगे प्रार्थिया के चिल्लाने पर प्रार्थिया का पति व सास प्रार्थिया को बचाने दौड़ा तो उक्त लोगों ने प्रार्थिया के पति व सास को भी मारा पीटा जिससे प्रार्थिया के पति व सास को चोटें आई हैं उक्त लोगों से 11 दिसंबर 22 को भी झगड़ा हुआ था व मारा पीटा था उस दिन हमारा पति घर पर नहीं था फिर भी उक्त लोग हमारे पति के खिलाफ एनसीआर झूठा मुकदमा लिख आया था श्रीमान जी हमारी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए इस पर गुरसरांय पुलिस ने धारा 323, 504, 506 3(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और नीरज देवी के पति मनोहर को गंभीर चोटें आने पर झांसी रेफर कर दिया गया था जिला कंट्रोल रूम शिकायत करते हुए नीरज देवी के पति मनोहर ने बताया कि उसका जिला चिकित्सालय इलाज चला लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा अब तक तब्दील नहीं किया गया और ना ही इतनी गंभीर घटना होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जिसके चलते आरोपियों द्वारा लगातार उसके परिवार को उक्त लोग मारने की फिराक में है और झूठा षड्यंत्र रच कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की फिराक में है उसने जिला कंट्रोल रूम सहित जिला के पुलिस आला अधिकारियों से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और मेडिकल रिपोर्ट अनुसार धाराएं केस में परिवर्तित करने की मांग करते हुए न्याय व सुरक्षा की गुहार की है।