
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी )कस्बा कटेरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दलाल इस कदर सक्रिय हैं की बिना दलाली के किसानों का कोई काम नहीं होता है चाहे कोई लाख प्रयास कर ले लेकिन बैंक कर्मी कागजों में कमी निकाल कर लोगों को महीनों घुमाएंगे जिस से थक हार कर किसान दलालों की शरण में जाने को मजबूर हो जाता है फिर दलाल तमाम खर्च बताकर मनमाने पैसा तय कर काम करा देते हैं जो पैसा मिलता है उसका बैंक के भ्रष्ट कर्मचारियों को हिस्सा दे देते जिससे यह दलाली का धंधा वर्षों से फल फूल रहा है बतादें की कटेरा नगर तथा देहात क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के लोगों के लिए लेन देन के लिए एक मात्र बैंक शाखा है जिससे बैंक स्टॉफ की हमेशा मनमर्जी चलती है हाल यह है की कई माह से बैंक की पासबुक इंट्री मशीन ख़राब पड़ी है जिसकी लोगों ने शिकायत भी की लेकिन ठीक नहीं हुई जिस कारण खाता धारक अपने खाते में हुए लेन देन के विवरण का पता नहीं कर पाता है इसी प्रकार कैश जमा करने वाली मशीन में महीनों से रोल ही नहीं रहता है अभी पिछले साल नवंबर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दलालों के नाम सहित बैंक के उच्च अधिकारियों व पुलिस प्रशासन को शिकायत की थी लेकिन बैंक विभाग के उच्चअधिकारियों के कान पर जूँ तक नहीं रेँगा लेकिन कटेरा पुलिस ने जरूर बैंक में दलालों को पकड़ने की कोशिश की तो दलाल भी पुलिस को देखकर इधर उधर हो जाते हैं वहीं बैंक में कार्यरत एक प्राइवेट कर्मी जो खुलकर दलाली करता है वह बैंक के बाहर घूम घूम कर दलालों व किसानों से कागज बैंक में ले जाकर काम कराता है और खुलकर पैसे लेता है कटेरा नगर तथा क्षेत्र के किसानों खाता धारकों ने जिलाधिकारी झाँसी से बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार दलाली पर अंकुश लगाए जाने की मांग की