
खबर सूत्रों से
रिपोर्ट-विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी ।जिले में हो रहा बड़े स्तर से कालाबाजारी का व्यापार जारी है। आपको बता दें, कि सरकार से सरकारी राशन की दुकान में फ्री राशन गरीब परिवार को देती है। वह राशन गरीबों तक पहुंचता है ।लेकिन कुछ दलाल अपने फायदे के लिए उन गरीबों से माल खरीद कर पुनः ऊंची रकम पर बेचकर कालाबाज़ारी को बढ़ावा दे रहे है। जिसमें उनको बीच की दलाली खाने का मौका मिल जाता है और अपनी जेबों में मोटी रकम डालने का मौका मिल जाता है। वही आपको बताते चलें कि झांसी जिले का एक छोटा दुकानदार बड़े स्टार से कालाबाज़ारी के व्यापार को बढ़ावा दिए है। जिसका नाम रोशन साहू, प्रशांत साहू दतिया गेट बाहर झाँसी में छोटी किराने की दुकान से बड़े स्टार से कालाबाज़ारी की जा रही है।वही छोटा से दुकानदार चावल व गेहूं कम दामो में खरीद करके ऊँचे दामो में बेचकर कालाबाज़ारी को बढ़ावा दे रहे है। वही छोटे दुकानदारों पर राज्य सरकारी कर न देने से भी बच जाते हैं और सरकार को भारी नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ता है आपको यह भी बता दें कि इन छोटी दुकानों का किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण कालाबाजारी करने का अच्छा खासा मौका मिल जाता है जिससे यह कालाबाजारी को बढ़ावा दिए रहते हैं और छोटी दुकान होने के कारण यह जल्दी पकड़ में भी नहीं आते हैं वही जीएसटी की कितनी छापामारी होने के बावजूद भी यह छोटे छोटे दुकानदार उनकी नजरों से बचे हुए हैं सारा सच सामने आने के बाद भी शासन-प्रशासन सब जानने के बावजूद भी मोन बना बैठा है