
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। श्री बजरंग मानस प्रचारिणी समिति पटकाना के तत्वाधान में प्रत्येक वर्षआयोजित होने वाले श्री रामचरित मानस सम्मेलन का 42वां चार दिवसीयअधिवेशन 2 फरवरी से 5 फरवरी के तक संपन्न किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ संरक्षक राधेश्याम खरे लेखपाल ने बताया कि अयोध्या धाम के महंत राम मंगल दास जी महाराज मानस भूषण के परम सानिध्य में यह कार्यक्रम विगत 41 सालों से अनवरत रूप से कस्बे के मोहल्ला पटकाना में स्थित श्री दास हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में अनवरत रूप से चल रहा है उन्होंने बताया कि रामचरितमानस के 42 वे अधिवेशन में अयोध्या धाम के राम गोविंदाचार्य जी महाराज आचार्या, साध्वी मांडवी अनुचारी राम कृपाल दास जी महाराज आदि विद्वान वक्ता अपनी मधुर वाणी से जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करती श्रीरामचरितमानस की अमृत मई कथा का वर्णन करेंगे।