मेला स्थल पर पहले से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें – डीएम

ब्यूरो रिपोर्ट- अमित संज्ञा ललितपुर

ललितपुर। तहसील ललितपुर अंतर्गत धौजरी/ धौर्रा क्षेत्र में प्रस्तावित श्री श्री 1008 रणछोर धाम मेले के आयोजन के सम्बंध में विचार-विमर्श के लिये जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालू आते हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए। सभी सम्बंधित अधिकारी मेले की भव्यता को ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों की पूर्ति करें, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी पूर्व से ही मेला स्थल का निरीक्षण कर कमियों को दूर कराएं। मेले में अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें।
बैठक में मेला समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष रणछोर धाम मंदिर में मकर संक्रान्त के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के जनपदों से भी काफी संख्या में श्रद्धालू आते हैं। विगत वर्षों में कोविड संक्रमण के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका था परन्तु इस वर्ष 13 जनवरी से 21.01.2023 तक मेले के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले में विद्युत विभाग की ओर से विद्युत व्यवस्था, जल संस्थान की ओर से पेयजल व अस्थायी नल, पंचायती राज विभाग की ओर से सफाई व्यवस्था, नगर पालिका की ओर से शौचालय तथा चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाती है। इसके अलावा मेला समिति की ओर से अस्थायी जनरेटर व अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं।


पेयजल आपूर्ति के सम्बंध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि अस्थायी कनेक्शन हेतु मोटर की मरम्मत हो चुकी है, आज मोटर लगा दी जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेला प्रांगण में चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी, क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि ट्राफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में बताया गया कि मेले में अस्थायी कनेक्शन हेतु झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराकर कनेक्शन दिया जाएगा उन्होंने मेला समिति के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि शीघ्र ही झटपट पोर्टल पर आवेदन करा दें, ताकि कनेक्शन की कार्यवाही समय से की जा सके। यह भी बताया कि मेला परिसर में अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन भी मौजूद रहेंगे, साथ ही पर्याप्त संख्या में नौकाएं व गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाएगी। सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की टोलिया, उनके नोडल, मोबाइल टॉयलेट व बड़े डस्टविन की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जेएस बक्शी, उप जिलाधिकारी सदर मो० आवेश, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय , अधिशासी अभियंता जल संस्था संजीव कुमार एवं जल निगम, अन्य सम्बंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान धीरज सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान रामेश्वर मिश्र सहित मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *