
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा……..
कटेरा (झाँसी )जनवरी माह शुरू होते ही मौसम का एकाएक मिजाज बदल गया है माह के पहले दिन ही घना कोहरा शीत लहर ने नये वर्ष का स्वागत कर सबको बता दिया था की अब ठिठुरन बढ़ेगी और वैसा ही हो रहा है आज माह के छठवे दिन भी भीषण गलन भरी सर्दी रही पारा भी चार डिग्री सेल्सियस रहा जिससे लोगों की जीवनचर्या अस्तव्यस्त रही लोग 10 वजे तक घर में रहने को मजबूर हो गए वहीं व्यापारी दुकानदारों ने दुकाने तो खोली लेकिन दिन भर आग तापते नजर आये मेन बाजार सहित पूरे कस्बा में लोग अपने अपने घर पर आग जलाकर सर्दी से बचाव करते रहे वहीं जानबर कुत्ते गाय ठण्ड से बेहाल दिखे