
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।चौदस पूर्णिमा के शुभ अवसर पर व जय माँ दुर्गे भजन पार्टी नई बस्ती गुरसरांय को 23 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में गुरसरांय स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर प्रांगण में श्री राम राजा सरकार समिति नई बस्ती गुरसरांय के द्वारा विधि विधान से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया! इस अवसर पर मातादीन कुशवाहा, कन्हैयालाल चौरसिया, डालचंद प्रजापति, राकेश साहू, बलराम पांचाल, नामदेव, बाबा रौतानपुरा, भानु प्रताप सिंह परिहार, शीला शरण महाराज, सुरेश निरंजन, देवेन्द्र यादव, नीरज, रंजीत राहुल चौरसिया संजू, मुकेश, भगवानदास आदि उपस्थित रहे। इसी अवसर पर समिति अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह परिहार का जन्मदिन मनाया गया।