
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो
छतरपुर । छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के निवासी ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष ग्याप्रसाद पटेल सहित तीन लोगों को उड़ीसा राज्य की तुसूरा थाना पुलिस ने करीब 22 किलो अवैध गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से ओबीसी नेता गयाप्रसाद को तस्करी करते हुए पकड़ा गया है उसमें आगे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार की नेमप्लेट के साथ वाहन क्रमांक एमपी 16 टी 2022 अंकित है। यह वाहन रवि श्रीवास्तव निवासी जवाहर मार्ग छतरपुर के नाम पर एमपी ट्रांसपोर्ट के पोर्टल पर दर्ज है। तुसूरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है, साथ ही 22 किलो गांजे को भी जप्त कर लिया है। तुसूरा थाना के एसआई कमल लोचन मांझी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लेख है कि 25 दिसंबर 2022 को सुबह 6 बजकर 40 मिनिट पर उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से मोहनगिरी से नुआपाड़ा के रास्ते गांजा की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर आईआईसी के निर्देशन में एक टीम के साथ वाहन को पकडऩे के लिए धनघरा बाईपास रोड पर चैकिंग लगाई गई। इसके बाद सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनिट पर एक सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 16 टी 2022 दहिमल की ओर से आया। जब टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित उसमें सवार तीनों लोगों को पकड़ लिया। कार की जांच करने पर पिछली सीट पर एक प्लास्टिक का थैला मिला जिसमें 21 किलो 950 ग्राम गांजा भरा हुआ था। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गयाप्रसाद पटेल उम्र 39 वर्ष, दीपक पटेल उम्र 23 वर्ष और प्रमोद पटेल उम्र 23 सभी निवासी थाना सटई जिला छतरपुर मध्यप्रदेश बताए। जप्त किए गए गांजे की कीमत मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के अनुसार करीब साढ़े 4 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपी गयाप्रसाद पटेल के पास अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का आई-कार्ड भी बरामद हुआ है।
गयाप्रसाद पर छतरपुर जिले में दर्ज हैं आधा दर्जन अपराध >>
उड़ीसा में पकड़े गए ओबीसी महासभा के नेता गयाप्रसाद पुत्र मत्थे पटेल पर छतरपुर जिले के बिजावर और सटई थाने में आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं जिनमें से सटई में 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपरोध दर्ज है। तो वहीं बिजावर थाने में कुल 5 अपराध दर्ज हैं जिनमें रास्ता रोककर मारपीट, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट, घर में घुसकर मारपीट करने शामिल हैं। इसके साथ ही छतरपुर पुलिस द्वारा गयाप्रसाद पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।