
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय द्वारा
गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय की ग्राम पंचायत घुरैया में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल कड़ाके की सर्दी के चलते ग्राम घुरैया में गरीब असहाय लोगों को कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुरसराँय टीकाराम पटेल, राहुल मिश्रा खण्ड बिकास अधिकारी रहे। उक्त दोनों लोगों ने कहा कि समाज के हर दवे कुचले पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना ही मानवता है और इस नजरिए से आज कंबल वितरण कार्यक्रम यहां सभी लोगों के सहयोग से संपन्न हुआ। खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा कि गांव गांव सभी संपन्न और प्रभावशाली लोग जन सहयोग से मानव गोवंशो आदि जीव जंतुओं को जाड़े के मौसम में पूरी तरह संरक्षणता देकर इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें। आज के कार्यक्रम मै कड़ाके की ठंड कोहरे को देखते हुए प्रभात जागरण समिति हरपाल सेठ के नेतृत्व में 151 कम्बल बाँटे गये इस दौरान रविन्द्र निरंजन ग्राम विकास अधिकारी,प्रधान प्रतिनिधि शिवदयाल अहिरवार, एड परवेश रजा, अमित शर्मा, भूपेंद्र पटेल, लला यादव, जीतेन्द्र घोष, सियोपाल राजा, नीरज तिवारी, कपिल सिंह, भूपेंद्र घोष,वलकिशुन अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे।