घुवारा में आईं चौबीस भव्य जैन प्रतिमाएं,नगर में निकली विशाल शोभा यात्रा

शरद अग्रवाल पत्रकार
छतरपुर/घुवारा |
नगर के शीतलधाम परिसर में नवनिर्मित चौबीसी जिनालय हेतु 24 भव्य प्रतिमाओं का भव्य मंगल प्रवेश हुआ. प्रतिमाओं की अगवानी में परम पूज्य उपसर्ग विजेता, राष्ट्र संत गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या श्रमणी आर्यिका प. पू. श्री 105 विशिष्ट श्री माताजी 7 पिच्छी के ससंघ सानिध्य में नगर मे शोभा यात्रा का विशाल जुलूस निकाला गया जो भगवां तिगड्डा से बस स्टैंड , हायर सेकेण्डरी स्कूल,मैन मार्केट होता हुआ बड़ा मंदिर पहुँचा. मार्ग में समाज के लोगों ने अपने -अपने मकानों के सामने रंगोली सजाई और आरती उतारी. अगवानी जुलूस मे सकल दि. जैन समाज के साथ ही सभी समुदायों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए और सभी नै प्रतिमाओं को बहुत ही मनोहारी, सुन्दर और आकर्षक बताया. बड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष मस्तांई प्रमोद कुमार एवं मंत्री वैद्य संजय जैन शिक्षक ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि शीतलधाम चौबीसी जिनालय की यह 24 भव्य प्रतिमाएं जयपुर -मकराना राजस्थान में निर्मित कराई गई हैं जिनके निर्माण में करीब 1 वर्ष का समय लगा है. 27 इंच ऊंची पद्मासन यह प्रतिमाएं बिल्कुल बेदाग सफेद वियतनाम पत्थर की बनी है जो बहुत ही मनोहारी प्रतिमाएं हैं. उन्होंने बताया मूलनायक शीतलनाथ भगवान की 75 इंच ऊंची पद्मासन प्रतिमा एवं 25 वेदियों का निर्माण भी जयपुर व मकराना में पूर्ण हो चुका है और वह प्रतिमा भी जल्दी ही अपने नगर में प्रवेश करेगी. इसके पश्चात इन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा हेतु कार्यक्रम बनाया जाएगा. प्रतिमाओं के निर्माण में समिति के सभी पदाधिकारियों और विशिष्ट कार्यकर्ताओं डॉ.ज्ञानचंद जैन , वैद्य नरेंद्र जैन टंडन, संजय जबलपुरी, सूरेन्द्र वैद्य प्राचार्य, प्रांकुर जैन टीनू, पं. दीप चन्द्र शाह, राजकुमार गोरखपुरा, डाॅ. राजेन्द्र जैन, जीवनलाल कुटौरा, सचिन्द्र शास्त्री रामटौरिया आदि का विशेष सहयोग रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *