
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह द्वारा शराब के विरुद्ध व शांति व्यवस्था में अवरुद्ध पैदा करने बालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिये गए निर्देशों के अनुपालन में एवं क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिंह के निर्देशन व थाना प्रभारी निरीक्षक गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी के कुशल पर्यर्वेक्षण में दिनांक 03:01:2023 को थाना गुरसरांय पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम गढवई में सड़क किनारे बने तालाब के पटरे के पास से कस्बा व थाना गुरसरांय से एक नफर अभियुक्ता भानवाती पत्नी सुलेंद्र कबूतरा नि. ग्राम फरीदा कबूतरा डेरा थाना गुरसरांय जनपद झांसी उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई जिसके संबंध में थाना मैं मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह कांस्टेबल संजीव कुमार आदि शामिल रहे। वही गुरसरांय पुलिस इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कस्बा व क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था चौकस बनाए रखने के क्रम में शांति भंग करने के दृष्टिगत अर्जुन कुशवाहा पुत्र घनाराम निवासी छोटा खेरा, अखिलेश पुत्र ख्याली निवासी भसनेह, महेश उर्फ छिंगे पुत्र नेतराम सरसैडा, दीपचंद्र उर्फ दीपू पुत्र नेतराम निवासी सरसेडा,गजेंद्र पुत्र तुलसीराम निवासी इंदी पांचों अभियुक्तों को धारा 151,107,116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय उप जिलाधिकारी गरौठा जनपद झांसी के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमाकांत सिंह, उपनिरीक्षक फूल सिंह आदि शामिल रहें।