विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
खबर सूत्रों से
झांसी ।जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पारीछा चौकी के पास जय होटल पर खुलेआम बिक रही शराब आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईवे से 500 मीटर की दूरी तक शराब न बेचना का कानून बनाया था जिस पर इसकी धज्जियां हाईवे से लगे होटल खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ।वहीं बड़ागांव थाना क्षेत्र डायमंड फैक्ट्री के पास हाईवे से लगा हुआ जय होटल पर खुलेआम दारू बेची व पिलाई जा रही है जिससे हाईवे पर आए दिन वाहन दुर्घटना दुर्घटना का शिकार हो जाते है।अब देखना ये है कि आवकारी और पुलिस प्रशासन इन होटल बालो के ऊपर क्या करवाही करता है।
झाँसी कानपुर हाईवे पर खुलेआम कई होटलों में बिक रही शराब
