
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह द्वारा शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिये गए निर्देशों के अनुपालन में एवं क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिंह के निर्देशन व थाना प्रभारी निरीक्षक गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी के कुशल पर्यर्वेक्षण में थाना गुरसरांय पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के शमशान घाट के सामने कस्बा गुरसरांय से एक नफर अभियुक्ता श्रीमती ज्योति पत्नी रूप सिंह निवासी ग्राम फरीदा कबूतरा डेरा थाना गुरसरांय जनपद झांसी उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई जिसके संबंध में थाना मैं मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शेरपाल सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार आदि शामिल रहे।