
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी )-प्रदेश में अमन चैन एवं भयमुक्त माहौल बना रहे इसलिए योगी सरकार अपराधियों पर लगातार चाबुक चला रही है इसी कड़ी में थाना कटेरा क्षेत्र निवासी एक गेंगस्टर जिस पर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं की कटेरा थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने मय पुलिस बल के जाकर मोटरसाईकिल जप्त कर ली
थाना कटेरा पुलिस ने बताया की थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी दीपू यादव पुत्र रमेश यादव जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं यह गेंगस्टर एक्ट 14(1)का भी आरोपी है पुलिस ने कुछ दिनों पहले इसके खिलाफ जिला बदर की भी कार्यवाही की थी श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोबा के आदेशानुसार थाना कटेरा पुलिस ने उक्त गेंगस्टर की मोटरसाईकिल नंबर यू0पी0 93 बी जी 0329 को जप्ति की कार्यवाही की