
मोंठ। कस्बे के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान कौटिल्य क्लासेस में नवबर्ष को वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया। जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधानाचार्य आदर्श इं. कॉ., मुख्य अतिथि चंद्रपाल पूर्व प्रधानाचार्य, विशिष्ट अतिथि संजय राठौर, प्रधानाचार्य के सी पी इं कॉ, मोंठ एवं उमाशंकर द्विवेदी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्यामंदिर इं. कॉ. मोंठ ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इसी के साथ भौतिक रसायन एवं जीव विज्ञान के विभिन्न विषयों पर छात्रा रिया, आकांक्षा एवं शिवानी ने प्रस्तुतिकरण दिये। मासिक टेस्ट के विजेता छात्र छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। कक्षा 10 में श्रष्टि ने प्रथम, कक्षा 11 में मनीषा(भौतिक), (रसायन विज्ञान), मनीषा (जीव विज्ञान) में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 12 में रिया गुप्ता ( भौतिक), पलक (रसायन) एवं सुनैना, शिवानी एवं आकांक्षा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन रविकांत ने किया। इस अवसर पर लियाकत अली, राकेश गुप्त, महेश कुशवाहा, शरद गुप्त, विजय, सुनील यादव, हरिओम,इम्तियाज़, नरेश,मनीष,जनक कुशवाहा, आकाश, दीपक,शैलेन्द्र, कृष्णकांत, अरविंद, मंगल, अनुज आदि उपस्थित रहे।