
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।प्रदेश में घने कोहरे और ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसका असर गुरसरांय मै भी देखा जा रहा है उत्तर प्रदेश में जारी शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में रेट और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा वहीं इसके उलट नगर पालिका परिषद गुरसरांय शासन के आदेशों को अनदेखा कर अलाव के नाम पर पूरी तरह खानापूर्ति करते दिख रहा है जो जनता और सरकार के साथ बहुत बड़ा धोखा है मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया है वहीं घने तो कहीं ज्यादा घने कोहरे कलर जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है वहीं कई जिलों में कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की गई है।
सीएम योगी ने टीम-9 के साथ की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश ….
लखनऊ समेत 29 जिलों में कोर्डे की चेतावनी दी गई है। वहीं राजधानी समेत 15 जिलों में शीतलहर चलने का इलाज जारी है मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शीतलहर का सितम इस हफ्ते भर जारी रहेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में पड़ रही ठंड के चलते आम आदमी का जीवन अस्त-व्यस्त है वही कुछ लोग इस हाड-काफ ठंड में घर में रहने को मजबूर हैं।