
रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नवोदय विद्यालय समिति ने 2023-24 एडमिशन के लिए कक्षा 6 आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है. क्लास 6 के लिए एनवीएस प्रवेश फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट – cbseitms.rcil.gov.in और navodaya.gov.in पर उपलब्ध है. अभिभावक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. छात्र 31 जनवरी, 2023 तक एन. वी. एस 6 वीं कक्षा के प्रवेश के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं. कक्षा छटवी प्रवेश 2023-24 के लिए जे.एन वी. एस. टी परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. परिणाम जून 2023 में घोषित होने की संभावना है।