
रिपोर्ट-संजीव व्यास समथर
झांसी ।समथर नगर राजकीय महाविद्यालय में कीर्तिशेष इंजीनियर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार की स्मृति में चल रहा टूर्नामेंट मुख्य अतिथि अवधेश अग्रवाल के नेतृत्व में आरम्भ किया गया। कमेटी संयोजक बृजेंद्र सिंह परिहार ने पुष्प माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। क्रिकेट मैच का मुकाबला ग्वालियर और दतिया टीम से हुआ। जिसमें ग्वालियर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ग्वालियर टीम ने 16 ओवर में 207 रन 6 विकेट के नुक़सान पर बनाए। ग्वालियर टीम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दतिया टीम 15.4 गेदों में 157 रन बनाकर आल आउट हो गई ।आवेद 97 रन 2 विकेट लेने पर मैन आफ द मैच नन्हे राजा गुर्जर दूवारा दिया गया। कमेटी संयोजक बृजेंद्र पारिहार जयनारायण परिहार सुमित किलेदारजू राजवीर सिंह गुर्जर कमलेश दुबे मुन्ना दुबे राजा महाटोलिया चिटटू व्यास आदि उपस्थित रहे।