
रिपोर्ट-शौकीन खान के साथ /कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। हर छोटी से छोटी समस्या का तत्काल कानून का पालन करते हुए निस्तारण करें और निस्तारण करना मेरा कर्तव्य है और इसके अच्छे परिणाम भी सामने आते हैं की कोई बड़ी घटना अपना रूप नहीं ले पाती गरौठा डिप्टी एसपी जो 24 घंटे अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते है यह उद्गार डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह ने गुरसरांय थाने में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कस्बे के पत्रकारों के बीच अपनी वार्ता में उद्गार करते हुए साक्षात उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया उन्होंने मौके पर आए कई फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण भी किया इस दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौकस रहे इसके लिए कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि कालीन गस्त बढ़ा दिया गया है और बैंकों से लेकर विद्यालय कोचिंग सेंटरों आदि सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी मैं तेजी लाई गई है इस दौरान डिप्टी एसपी विवेक सिंह ने बताया कि नए वर्ष पर पूरी तरह शांति और सद्भावना के साथ-साथ कोविड-19 का पूरी तरह पालन किया जाए और डीजे आदि ध्वनि प्रदूषण से दूरी बनाई रखी जाए पर विशेष फोकस रहा।