
रिपोट-महादेव भास्कर
कटेरा /रानीपुर– सुखनई नदी के दक्षिणी तीर पर बने प्राचीन श्री नरसिंह मंदिर में महंत पंडित मुरलीधर दास को महंती सोंपी गयी बुधवार को मंदिर पर एक समारोह संपन्न हुआ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ रहे अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन शालिगराम आर्य ने की समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में महंत की ताजपोशी कर दी गई गौरतलब है कि मंदिर के महंत गोविंद दास जी का बीते दिनों स्वर्गवास हो गया था हालांकि महंत ने अपने शिष्य को पहले ही महंती सोंप दी गई थी मगर जनमानस के समक्ष महंत बनने की रस्म शेष थी बुधवार को मंदिर प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर उपस्थित लोगों की सहमति से महंत मुरलीधर दास को विधिवत मंदिर की बागडोर सौंपी गई मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि पप्पू सेठ ने महंत को फूल माला पहना कर सम्मानित किया विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने कहा की नरसिंह मंदिर कस्बा सुमित्र क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र है उन्होंने जनमानस को भरोसा दिलवाया की मंदिर जाने के लिए अपैक्स लगवाई जाएगी मंदिर के पास बिजली ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा तथा मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं पर वह सदैव तत्पर रहेंगीं यह प्राचीन मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था के अलावा क्षेत्र की धरोहर भी है इसकी देखभाल करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी है पूर्व चेयरमैन शालिगराम आर्य ने भी महंत मुरलीधर दास जी को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया।यहां पूर्व चेयरमैन शालिगराम आर्य,भाजपा नेता निक्की श्रोत्रिय, पंडित प्रेम नारायण वैद्य,विजयकांत श्रोतिय,भागवत साहू, मुकेश राय, महीपत यादव, बलवंत सिंह तोमर, प्रदीप गुप्ता, पूर्व प्रधान हरप्रसाद श्रोतिय,कन्हैया महाराज,हीरालाल खोइया,जावेद खान, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पं, कन्हैयालाल गोस्वामी ने सभी का आभार प्रकट किया।