
रिपोर्ट–महादेव भास्कर कटेरा……..
कटेरा(झाँसी )अबैध कच्ची शराब बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम के लिए कटेरा थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम मैं आज थाना कटेरा पुलिस के उपनिरीक्षक यादराम सिंह तथा कांस्टेबल शरद बाबू व महिला कांस्टेबल नेहा ने कटेरा बंगरा मार्ग पर दशहरा मंदिर के पास से संगीता पत्नी रविन्द्र कबूतरा निवासी कबूतरा डेरा कटेरा देहात थाना कटेरा जनपद झाँसी को दो पिपियों में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया अभियुक्ता महिला के खिलाफ आवकारी अधिनियम की धारा 60(1)के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की