
रिपोर्ट -कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। किन्नर समाज के प्रमुख गुरु पप्पू हाजी का मंगलवार को इंतकाल होने से किन्नर समाज सहित कस्बे व क्षेत्र के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की बताते चलें पप्पू हाजी किन्नर समाज के कस्बे में व क्षेत्र के प्रमुख गुरु थे और पप्पू हाजी जी का व्यवहार हमेशा जहां खुशनुमा था वही वह समाज सेवा मैं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे वह गरीब निर्धन लड़कियों की शादी से लेकर विभिन्न असहाय लोगों की हमेशा मदद करने में तत्पर रहते थे इसलिए गुरसरांय कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों का उनके प्रति बहुत ही आदर और सम्मान के नजरिए से देखे जाते थे उनका कल देर शाम असर के बाद उनके जनाजे को उनके गुरु हीरा के समीप दफनाया गया। इस दौरान हाजी रहीम गुल्ले हाजी, ज्योति (हाकिम), छोटू, तमन्ना हाजी भिंड, जीनत हाजी मुसकरा, नीतू नायक छतरपुर, सादना हाजी ग्वालियर, संतोषी नायक टोड़ीफतेहपुर, पूनम नायक गढ़ कुडार सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग मौजूद रहे जबकि दूसरी ओर कस्बे के धनराज नेता, छोटे लाल श्रीवास, जाफर उर्फ बल्लू चाय वाले, शौकीन खान, अख्तर राईन, कौशल किशोर, बबलू, अजय वर्मा, सलमान खान, आफताब खान सहित बड़ी संख्या में कस्बे व क्षेत्र के लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मौर्य, प्रकाश चंद जैन,झंलन बिलैया, प्रसिद्ध नारायण यादव, बुंदेलखंड अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट सतीश चंद चौरसिया, रामनारायण पस्तोर, कुंवर रामकुमार सिंह पत्रकार, अशोक सेन, थान सिंह, देवेंद्र घोष, कौशल किशोर पत्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आयुष त्रिपाठी, हरीश चंद्र नायक, विकास अग्रवाल, सुरेश सोनी सरसैड़ा, राजीव सोनी आदि ने एक शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।