
रिपोर्ट -कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। खेत पर जा रही वृद्ध महिला को रास्ता में दबंगई के बल पर कब्जा करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया और महिला को जाने से रोका जमीन पर गिरा कर वृद्ध महिला की मारपीट कर दी जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर वृद्ध महिला के पुत्र प्रकाश पुत्र कामता पाल निवासी ग्राम बंकापहाड़ी थाना गुरसरांय तहसील टहरौली ने संदर्भ संख्या 40016622029679 के माध्यम से दर्ज कराकर आरोपी लखन पुत्र भगोले, रामेश्वर पुत्र प्यारेलाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है पीड़ित प्रकाश ने बताया कि इस संबंध में आम रास्ता रोके जाने के विरुद्ध पीड़ित ने 17 दिसंबर 22 को भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 92216600033242 माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी जो तहसीलदार टहरौली के यहां निस्तारण हेतु डली है अगर तहसीलदार टहरौली द्वारा समय से उक्त समस्या का निस्तारण करवा देते तो आज मेरी वृद्ध मां इमरती देवी के साथ यह मारपीट की घटना नहीं घटती पीड़ित ने जिला प्रशासन और शासन से उक्त संबंध में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।