
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा……..
कटेरा(झाँसी)शनिवार की शाम को थाना कटेरा क्षेत्र में पहाड़ी पर चरबाहे का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी और सैकड़ो लोग घटना स्थल की ओर दौड़ गए सूचना मिलने पर थाना कटेरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही की जानकारी के अनुसार कस्वा कटेरा मुहल्ला परान निवासी राजू पाल उम्र 50वर्ष पुत्र बंशी पाल रोज की तरह सुबह 11बजे अपनी बकरी चराने के लिए घर से निकला शाम को 4बजे उसकी बकरिया घर पर आ गयीं लेकिन राजू पाल नहीं आया कुछ देर इन्तजार के बाद परिवार के लोगों ने खोज शुरू की और कबूतरा डेरा के पास पहाड़ी पर पहुचे तो देखा की राजू पाल पहाड़ी पर मृत पड़ा हुआ था जिसकी सूचना मृतक के पुत्र ने थाना कटेरा पुलिस को दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया चरवाहे की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा