
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा –थाना कटेरा पुलिस ने गांव में अराजकता का माहौल बनाने बाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया
कटेरा पुलिस ने जानकारी दी की कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कचनेव निवासी परम लाल पुत्र आधार श्रीवास उम्र 47, संजीव पुत्र रामलाल उम्र 22, जितेंद्र पुत्र रामलाल उम्र 20, देवेंद्र पुत्र गनेश प्रसाद उम्र 38, विनोद पुत्र ग्यासी उम्र 45, राकेश पुत्र रामप्रकाश उम्र 23, लकी पुत्र विनोद उम्र 20 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कचनेव थाना कटेरा जो की गांव में अराजकता फैला रहे थे जिनको पुलिस टीम उपनिरीक्षक सहदेव सिंह ,कांस्टेबल मूलचंद ने गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत चालान कर दिया