
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी। तुलसी दिवस एंव अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर लायंस क्लब झाँसी सेंटेनियल व लायंस सदस्य समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी लगातार कई वर्षों से निरंतर लोगो की सेवा निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं, इसी क्रम में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में 290 लोगों की नेत्र जांच डॉ. जी इस अर्गल द्वारा व 46 महिलाओं की जांच डॉ उषा अर्गल द्वारा ग्राम नयाखेड़ा में की गई ।
इस अवसर ओर दृष्टि दोष संबंधित मरीजो को नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किये गए।

जांच शिविर का उद्घाटन श्री शोभाराम राजपूत व देवेंद्र राजपूत द्वारा गणेश पूजन से किया गया। क्लब अध्य्क्ष लायन अमित अग्रवाल द्वारा स्वागत सम्बोधन में सभी को एक दूसरे की मदद करने व कोविड़ से सावधान रहने का आह्वान किया। समापन शिविर में संबोधित करते हुए लायन सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी लायन डॉ. संदीप सरावगी ने सर्वप्रथम सभी लायंस सदस्यों एंव शिविर में उपस्थित लोगों को तुलसी दिवस की शुभकामनाएं दी। एवं अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर नमन व याद करते हुए कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा दी जा रही सेवा की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक सेवा करने पर बल दिया एवम् लोगो को कोरोना के प्रति सजग व सुरक्षित रहने के लिए निवेदन किया। नेत्र जांच के उपरांत 20 मोतियाबिंद मरीजो को झाँसी स्थित माँ पीताम्बरा अस्पताल में आज वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ जी एस अर्गल द्वारा उनका मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया ।
जांच शिविर के कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंडल कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह व पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष लायन हरबिंदर सिंह चिब रहे।
डॉ. जी इस अर्गल द्वारा सभी मरीजो को नेत्र संबंधित सावधानियां बरतने को बताया।
समापन पर क्लब द्वारा सभी मरीजो को दवाई, चश्मे व फल व कंबल वितरित कर विदा किया गया। जांच शिविर में पूर्व मंडल कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह व पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष लायन हरबिंदर सिंह चिब, लायन नवीन श्रीवास्तव, लायन गोल्डी श्रीवास्तव, लायन सौरभ श्रीवास्तव, लायन, प्रवेश सक्सेना, लायन सुमित खरे, लायन डॉली श्रीवास्तव , लायन मनोज गुप्ता, लायन रश्मि सिंह, लायन सुखविंदर कौर चिब, लायन जूही श्रीवास्तव, लायन आकांशा गुप्ता व लायन सदस्य मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का संचालन लायन सौरभ श्रीवास्तव व आभार लायन नवीन श्रीवास्तव ने किया।
🙏🏻🙏🏻