
ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर: अमित त्रिवेदी
मुस्करा हमीरपुर- यूरिया खाद लेने के लिए किसान परेशान हैं किसानों के हंगामा करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद
बटवाई गयीं
ज्ञात हो कि समितियों में भरपूर मात्रा में यूरिया खाद होने के बाद भी किसान परेशान हैं आज दिन सोमवार को खाद लेने के लिए साधन सहकारी समिति मुस्करा में 2 सैकड़ा से अधिक किसानों की भीड जुट गई ,इस दौरान किसानों ने हो-हल्ला मचाते हुए हंगामा शुरू कर दिया इसको देखते हुए साधन सहकारी समिति के सचिव रहीस खान ने थाना पुलिस बुलाकर खाद का वितरण शुरू कराया, सभी किसानों के आधार कार्ड व खतौनी देखकर दो दो बोरी खाद की टोकन दिए ,और किसानों को लाइन में लगवा कर वितरण कराया तब किसान शांत हुए , समिति के सचिव ने बताया कि अभी तक उनके यहां 8 ट्रक यूरिया खाद आ चुकी है जिसका समुचित वितरण किसानों को किया गया है, उन्होंने बताया कि यूरिया खाद की रैक लग चुकी है और जल्द ही भरपूर मात्रा में मुस्करा साधन सहकारी समिति को खाद उपलब्ध हो जाएगी और कोई भी किसान खाद से वंचित नहीं रहेगा ।