
ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर: अमित त्रिवेदी
मुस्करा हमीरपुर– स्थानीय विकासखंड के सभागार में ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में निलंबित कर्मचारियों को तत्काल बहाल करने व डी.पी.आर.ओ.( जिला पंचायत राज अधिकारी )कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तानाशाही को समाप्त करने का मुद्दा छाया रहा।
बैठक में मौजूद जिले भर के ग्राम पंचायत अधिकारी- ग्राम विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति ने कहा कि जब तक आप लोग एकजुट होकर संगठित नहीं होंगे तब तक संगठन मजबूत नहीं होगा और एक-एक करके सभी का शोषण होता रहेगा,उन्होंने कहा कि” संघे शक्ति कलौयुगे”। बैठक में ओम प्रकाश प्रजापति ग्राम पंचायत अधिकारी एवं शिवाकांत गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल बहाल किए जाने की मांग उठाई गयी । एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तानाशाही में अंकुश लगाया जाए। ग्राम पंचायतो मे ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम निधि की धनराशि खर्च की जा रही है तथा शासन द्वारा समांतर कँपोजिट ग्रांट में स्कूल प्रबंधक समिति को भी धनराशि आवंटित की जा रही है, जिससे डुप्लीकेसी की पूरी संभावना हैं जिसमें सुधार किया जाए। टाइलीकरण का कार्य पूर्ण ना होने पर समस्त सचिवों का अवरुध किया गया वेतन तत्काल आहरित किया जाए, मध्य सत्र में किसी भी प्रकार का स्थानांतरण कदापि ना किया जाए, महामंत्री नितेश सिंह चंदेल का अर्जित अवकाश स्वीकृत किया जाए, बैठक में गोवंश आश्रय स्थलों के संचालन हेतु शासन से निर्धारित धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई जाने की पुरजोर मांग की गयी ।
बैठक में कुल मिलाकर 18 मांगे रखी गई जिसमें मौजूद सभी सचिवों ने ध्वनिमत से मांगे निस्तारित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में प्रमुख रूप से कपिल सिंह, जगभान सिंह ,जयराम कुशवाहा, अंजना , कविता, दिनेश कुमार दीक्षित, सुनील कुमार ,प्रदीप कुमार ,विनय कुमार, राधेश्याम राजपूत, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, मृत्युंजय राय, शिव शंकर पाल सहित आधा सैकड़ा की संख्या में सचिव उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार गौतम ने किया।