
ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर: अमित त्रिवेदी
मुस्करा हमीरपुर! लोडर से भिड़े बाइक सवार, एक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कस्बा के हमीरपुर रोड स्थित लीलावती पेट्रोल पंप के पास लोडर से दो बाइक सवार जा भिड़े, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। तो वहीं लोडर चालक ने घटना को देखते हुए बीच सड़क पर ही लोडर को छोड़ खेतों के रास्ते भागना उचित समझा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोडर बसवारी की ओर जा रहा था कि तभी बसवारी की ओर से आ रहे बाइक सवार अचानक लोडर से जा भिड़े। जिससे बाइक सवार में से एक को गंभीर चोटे आईं, तो वहीं दूसरा बाइक सवार मामूली चोटिल हुआ है।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की डायल 112 ने पहुंचकर दोनों घायलों को सीएससी मुस्करा पहुंचाया। जहां पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ शिवजी गुप्ता ने घायलों का इलाज कर, एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों बाइक सवार शराब के नशे में थे। और हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। मामूली घायल बाइक सवार धीरज (26वर्ष) पुत्र गोविंद नारायण निवासी इन्गौहटा, भरुआ सुमेरपुर ने बताया कि वह और उसका मामा संजय गोस्वामी पुत्र नत्थू राजा निवासी सरवई मध्य प्रदेश दोनों भरुआ सुमेरपुर से बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए निकले हुए थे। बताया कि अपने पैतृक गांव इन्गौहटा पहुंचकर दोनों ने जमकर शराब पी। और उसके बाद बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए राठ जा रहे थे, कि तभी मुस्करा के लीलावती पेट्रोल पंप के पास उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और रफ्तार तेज होने के कारण लोडर से जा भिड़े। वहीं लोडर पर बैठी सवारियों ने बताया कि वह अपने गांव महेरा से कस्बा बाजार करने आए थे और वापस अपने घर लोडर में बैठकर जा रहे थे। बताया कि लोडर ड्राइवर छंगा पुत्र सुम्मीपाल निवासी महेरा थाना बिंवांर लोडर को बहुत ही धीमी रफ्तार से चला रहा था और लोडर में डीजल भराने के लिए पेट्रोल पंप की तरफ जैसे ही मुड़ने वाला था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गए। घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। और साथ ही साथ लोडर गाड़ी और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।