
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा……..
कटेरा(झाँसी)आज माह के चौथे शनिवार को कटेरा थाने में समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार मऊरानीपुर अजय कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें लोगों किसानों की समस्याओं को सुना गया किसान कुंजीलाल अहिरवार ने जमीन की पैमाइस कराने की मांग की वहीं लखन राय ने ज़मीन से सम्बन्धी प्रार्थना पत्र शिकायत को अधिकारियों के सामने रखा इस मौके पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, राजस्व निरीक्षक भगवानदास, लेखपाल कटेरा अमित खरे, पड़रा लेखपाल पुष्पेंद्र वर्मा, आशीष पटेल,प्रधान प्रतिनिधि डॉ लाखन सिंह यादव,व उपनिरीक्षक अजीत सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे!