
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी ) पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वांछित वारंटी की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आज थाना कटेरा पुलिस के उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार व आरक्षी मूलचंद द्वारा मय पुलिस बल ने खौरयाना खिरक कटेरा देहात थाना कटेरा जनपद झाँसी निवासी वारंटी महेश उर्फ़ पप्पू पुत्र टीटे उर्फ़ टुडे उम्र लगभग 42 को गिरफ्तार कर चालान कर दिया