
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी – नगर निगम के वार्ड नंबर 33 समस्याओं से घिरा हुआ है विकास के नाम पर कोई चीज नहीं हुई है और वार्ड वासी विकास के लिए तरस रहे हैं मोहल्ला बाहर ओरछा गेट कपूर टेकरी क्षेत्र में जगह जगह नालियां टूटी पड़ी हुई है और अपैक्स रोड झंजर हालत में है जगह-जगह गड्ढे और लोग निकलने में कठिनाइयां झूल रहे हैं हैं सफाई नियम अनुसार नहीं होती है संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं किया जाता है विद्युत पोल भी झंजर हालत में है केवल लटकी हुई हैं ईसीडीएम लाइट खराब पड़ी हुई है

पूरे वार्ड के अंदर रोड नालिया टूटी पड़ी है हरी हरी प्रेम वाटिका कॉलोनी में सड़कों से रोड गायब हैं एवं छोटे बड़े सरकार के पास भी सड़क नहीं बनी है पूरे वार्ड के अंदर सड़कें झज्जर हालत में है पूरा वार्ड विकास के स्तर जीरो है वार्ड के कई क्षेत्रों में पानी की भीषण समस्या है और पानी की लाइन भी नहीं डाली है वार्ड वासियों में चुनाव आते ही फिर क्षेत्रीय नेता उक्त वार्ड से दोबारा किस्मत आजमाने को तैयार हैं पर वार्ड नंबर 33 भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सूत्र बताते हैं उक्त बातें वार्ड में कई बार निर्माण के नाम से टेंडर कराकर पैसा पास करा लिया परंतु निर्माण कहीं नजर नहीं आ रहा है जांच का विषय है शिक्षा के लिए एक भी सरकारी पाठशाला स्कूल नहीं है