
रिपोर्ट -कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। कस्बा गुरसरांय के प्रमुख श्मशान घाट मऊ रोड पर वर्तमान में चबूतरा और टीन शैड के ना होने से यहां पर कस्बे के लोगों को अंतिम संस्कार के दौरान चाहे वर्षा हो, या जाड़े, गर्मी हमेशा भारी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रेम नारायण अग्रवाल जालौन गरौठा के सांसद और केंद्रीय सूक्षम लघु उद्योग मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा को ज्ञापन देकर गुरसरांय नगर में मऊ रोड पर श्मशान घाट पर चबूतरा व टीन शैड बनवाए जाने की मांग की है भाजपा नेता प्रेम अग्रवाल ने अपने ज्ञापन पत्र में बताया है काम को गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन बनाने के लिए निर्माण काम को 25 लाख रुपये की बहुत जल्द जरूरत है इस ज्ञापन पत्र को केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अति गंभीरता से लेते हुए शीघ्र व्यवस्था बनाए जाने का आश्वासन दिया।
बताते चलें इस श्मशान घाट पर सबसे पहले वर्तमान विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने जब वह है एमएलसी थे तब पहली बार पूरी बाउंड्रीवॉल निर्माण से लेकर कई काम कराए थे जो अपने में यादगार हैं वर्तमान में सही तरीके से रखरखाव और बड़ी हुई आबादी को देखते हुए इस प्रमुख श्मशान घाट पर चबूतरा निर्माण और टीन शैड लगवाने की सख्त आवश्यकता है और क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है जल्द से जल्द केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा के कर कमलों द्वारा उक्त काम को मूर्त रूप मिलेगा।