
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी। आपको बता दें कि झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि वह अंबेडकर पार्क के पास तालपुरा थाना नवाबाद का रहने वाला है,, तथा एक दुर्घटना में आई शारीरिक शितिलथा के कारण विगत 20 वर्षों से अंबेडकर पार्क के कोने पर ही चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है । आरोप लगाते हुए बताया कि तालपुरा क्षेत्र के ही रहने वाले दबंगों द्वारा ठेला लगाने पर गुंडा टैक्स के रूप में प्रतिदिन ₹100 की अवैध वसूली की जा रही है,, जिससे वह काफी परेशान है,, यहां तक कि अगर ₹100 प्रतिदिन नहीं दे पाता है,, तब पीड़ित से दबंगों द्वारा गाली गलौज कर ठेला ना लगाने की धमकियां दी जाती है,, वही पीड़ित ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री 1 डिग्री कॉलेज में पढ़ने जाती है,, उसके साथ भी दबंगों द्वारा छेड़खानी करते हैं,, और बुरी नियत रखते हैं,, पीड़ित ने बताया कि दबंगों द्वारा सुबह करीब 6:00 बजे उसके घर में जबरन घुस कर धमकी देने लगे कि ठेला नहीं लगाना ,, यदि फिर लगाया तो प्रतिदिन गुंडा टैक्स के रूप में ₹100 देना होंगे। पीड़ित ने इन सभी से तंग आकर आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने एवं पुत्री की हिफाजत करने की मांग की है