
रिपोर्ट -कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम सेमरी निवासी प्रीती देवी पत्नी संजीव अहिरवार ने 22 दिसंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 92216600032590 के माध्यम से शिकायत दर्ज करा कर बताया 5 दिसंबर 22 को शाम को 5:00 बजे लगभग वह जब अपने खेत पर काम कर रही थी तो खेत के पड़ोसी शिव मोहन उर्फ बबलू पुत्र लक्ष्मण पटेल निवासी सेरिया थाना टहरौली उसके पास आए और प्रार्थिया को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने लगे मैंने उसका विरोध किया तो बुरी नियत से हाथ पकड़कर खेत पर पटक दिया प्रार्थिया निर्वस्त्र हो गयी मेरे पति ने मेरे कपड़े संभाले और किसी तरह मुझे बचाया जिस पर उक्त शिवमोहन उर्फ बबलू पटेल जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए और बोले तेरा खेत मैंने जोत लिया अगर कहीं अब शिकायत की तो पूरे परिवार को नष्ट कर देंगे पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत पर यह भी बताया की थाना गुरसरांय में मेरे द्वारा की शिकायत पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही कोई कार्यवाही की गई झूठा निस्तारण दिखा दिया गया इस संबंध में पीड़िता प्रीती ने पुलिस के आला अधिकारियों को लिखित और दूरभाष पर आपबीती बताते हुए जल्द कार्यवाही की मांग की है।