
झाँसी। बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुकुवा डेम्प की नहर किनारे सड़क पर धूप का आनंद लेने निकलें मगरमच्छ को देखकर वहां पर मौजूद ग्रामीणों सहित सैलानियों एवं पावर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सु रक्षा कर्मियों में मचा हड़कंप हालांकि शोरगुल सुनकर इस मगरमच्छ ने नहर में छलांग लगाने की भरपूर कोशिश की लेकिन नहर में छलांग लगाते समय यह मगरमच्छ काफी देर तक नहर किनारे आमजनता की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगी पाईप की बेरीकेडिंग में काफी समय तक फंसा रहा और काफी मशक्कत के बाद यह मगरमच्छ पाइपों की बेरीकेडिंग से आजाद होते हुए बहती हुई नहर में छलांग लगाकर पावर हाउस की ओर चला गया हालांकि इस विशाल काए मगरमच्छ को देखकर सुकुवा ढुकुवा डेम्प के समीप निवास करने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है कि कहीं कोई मगरमच्छ हमारे गांव में घुसकर किसी गम्भीर रूप की घटना को अंजाम तक ना पहुंचादे क्योंकि सुकुवा ढुकुवा डेम्प में काफी तादाद में मगरमच्छ विचरण करते हैं इस वजह से इन ग्रामों में निवास करने वाले ग्रामीणों ने हमारी इस खबर के माध्यम से इन मगरमच्छों से अपनी एवं अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन से लगाई गुहार
खबर सूत्रों द्वारा