
रिपोर्ट -कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने 21 दिसंबर को थाना परिसर गुरसरांय में आकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर की जगह के पूरे ग्राउंड में घूम कर निरीक्षण किया और खाली पड़ी जगह आवास आदि भवन बनाने का प्रस्ताव मांगा और थाने के सामने की खाली पड़ी सरकारी जगह पर नापजोख कराकर निर्माण कराने की बात कही वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान माल खाने महिला हेल्पलाइन सहित सरकारी दस्तावेजों को बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान 1 साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद राहुल सोनी हत्याकांड के खुलासे ना होने पर जब उनके परिजनों ने और मृतक की माता ने आपबीती बताते हुए उनके समक्ष अपनी बात रख खुलासे को लेकर अपनी बात रखी। तो उन्होंने कहा कि मैं इस को प्राथमिकता देते हुए जल्दी से जल्द इस प्रकरण का खुलासा करेंगे और मेरा मकसद गुरसरांय आना राहुल सोनी हत्याकांड को लेकर ही है। उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के बारे में लोगों ने उनके काम की सराहना की और लोगों ने कहा कि सभागार निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है उनको उद्घाटन के अवसर पर अवश्य बुलाया जाए तो उन्होंने स्वीकृति प्रदान करते हुए उनकी प्रशंसा की।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा प्रज्ञा पाठक, एवं थानाध्यक्ष गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी समेत समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

मीडिया और आमजन से तुरंत घुल मिल गए कप्तान साहब…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस अपने कार्यकाल में पहली बार गुरसरांय थाना अकस्मात 21 दिसंबर को निरीक्षण करने आए तो निरीक्षण करने के दौरान मीडिया और रिटायर्ड फौजी आमजन फरियादी उनसे मिलने पहुंचे इस दौरान पत्रकारों ने बहुचर्चित राहुल हत्याकांड के खुलासे के बारे में पूछा तो उन्होंने इस प्रकरण के खुलासे में पूरी टीम बहुत सक्रियता से लगी होनी बताई वही उनके बुंदेलखंड क्षेत्र में झांसी पुलिस कप्तान के रूप में तैनाती का सरकार का मकसद उनकी बेहतरीन छवि कार्यशैली का आम जनता को बेहतर सुशासन का लाभ मिल सके के लिए पत्रकारों ने कहा तो वह मुस्कुराए और उन्होंने राहुल सोनी मृतक की माता सहित पूरे परिवार जनों से बहुत ही गंभीरता से उनकी बात सुनी जब तत्कालीन थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के कामों की सराहना की गई तो वह मुस्कुराए उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत कर उनकी बातें आदि सांझा की इस प्रकार जनता से लेकर मीडिया से वह चंद मिनटों में घुल मिल गए और मीडिया के लोगों ने जब उनसे कहा की तैनाती के बाद आप बहुत देर बाद गुरसरांय थाना आए हैं लेकिन आपने पर्याप्त समय दिया इसलिए सभी को प्रसंता है अन्यथा देर से आना साहब जल्दी जाना ए सब ठीक नहीं लेकिन आपने देर आने की कमी पूरी कर दी इस पर सभी लोग हंसने लगे और कप्तान साहब भी हंसी नहीं रोक पाए वह वर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी की कार्यशैली से संतुष्ट नजर आए।