
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा(झाँसी )आज थाना कटेरा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब सहित दबोच लिया थाने लाकर अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही की गयी थाना कटेरा पुलिस ने बताया की उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार हमराही सिपाही योगेंद्र के साथ कगर की ओर जा रहे थे की कगर गांव की ओर जाने बाले रास्ते में पेड़ के नीचे एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया पुलिस ने पास पहुंचकर देखा की बगल में ही प्लास्टिक की दो पिपिया रखी हुई थी जिन्हें खोलकर देखा तो उनमें कच्ची शराब थी जो लगभग सौ लीटर होगी पुलिस द्वारा युबक को मय शराब पिपिया सहित थाने लाया गया पूँछताछ में अपना नाम सुभाष पुत्र गुल्ला कबूतरा निवासी महुआहार कबूतरा डेरा थाना कटेरा बताया आरोपी ने बताया की वह शराब को खपाने के लिए ले जा रहा था थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 60(1)आवकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया