
विनय नगायच ब्यूरो चीफ झाँसी
झांसी । जिले में चोरों के हौसले बुलंद वही थाना नवाबाद थाना क्षेत्र शिवाजी नगर में एक बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वही चोर ने अपने हाथ की सफाई देखते हुए बाइक पर किया हाथ साफ ,आपको बताते व्हाल कि राकेश पाल पुत्र विजय पाल ग्राम छपरा ब्लॉक बड़ागांव झांसी का रोजाना अपनी कोचिंग की पढ़ाई के लिए मोटरसाइकिल up93 AB 7271 काली नीली कलर की बाइक से रोजाना शिवाजीनगर गंगा हॉस्पिटल के पास एक कंपटीशन की तैयारी के लिए एम्स क्लासेस पर आया करता था। लेकिन चोरों ने अपना हाथ साफ करते हुए उसकी बाइक ले उड़े वहीं युवक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जहां पर पुलिस प्रशासन इतना सख्त है।

वही यह चोर अपनी चोरी का कर्तव्य दिखाना नहीं भूलते और वही इस महंगाई के दौर में कोई व्यक्ति किस मेहनत से एक बाइक जुटा पाता है लेकिन यह चोर बराबर पुलिस को चकमा देते रहते है।